थाना सूरजपुर पुलिस ने 15 माह पूर्व हुए अंधे कत्ल का किया खुलासा : एक आरोपी गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आईजी सरगुजा रेंज ने पुराने लंबित मामलों का विधि अनुसार जल्द निराकरण करने दिए थे निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : ग्राम नरेशपुर, थाना सूरजपुर निवासी देवमन उर्फ गुडा ठाकुर पिता मनमूरत ठाकुर उम्र 35 वर्ष दिनांक 25 अगस्त 2021 को गुम हुआ था। गुम इंसान पतासाजी के दौरान उसका शव ग्राम सरमा पुलिया के नीचे मिलने पर मर्ग क्रमांक 121/21 कायम कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 415/21 धारा 302, 201 भादसं. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने मामले जुड़े सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक बारीकी से जांच करने के निर्देश थाना सूरजपुर पुलिस को दिए। आईजी सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने भी पुराने लंबित मामलों का विधि के अनुसार जल्द निराकरण करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा मामले की विवेचना की गई। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि प्रियांशु श्रीवास्तव अपने दादी के मृत्यु के बाद क्रियाकर्म हेतु देवमन को साथ लेकर नदी किनारे गया था, जिसके बाद से वह नहीं दिख रहा था। जिसके उपरान्त संदेही प्रियांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जो उसने मृतक को अपने दादी के क्रियाकर्म के काम हेतु रेड नदी किनारे ले जाना बताया, किन्तु हत्या करने की बात पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देते रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना सूरजपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय से विधिवत् अनुमति प्राप्त कर संदेही प्रियांश श्रीवास्तव का पोलिग्राफी टेस्ट कराया गया। जिसके उपरान्त इसका नार्को टेस्ट व ब्रेन मेपिंग टेस्ट कराने हेतु ले जाने पर सत्यतता उजागर होने के भय से दोनों टेस्ट कराने से मना कर दिया।

मामले की विवेचना में पाया गया कि दिनांक 25 अगस्त 21 को मृतक देवमन ठाकुर को अंतिम बार प्रियांशु श्रीवास्तव के साथ रेड़ नदी के पास देखा गया था। जहां देवमन के द्वारा उसके दादी के क्रियाकर्म के काम के दौरान नशा में होने के कारण काम में देरी कर रहा था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने पर प्रियांशु आवेश में आकर गला घोटकर देवमन की हत्या कर दिया और शव को नदी में बहा दिया। प्रकरण में आरोपी प्रियांशु श्रीवास्तव पिता संतोष श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नरेशपुर, थाना सूरजपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई हीरालाल साहू, बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक -संजय राजपूत, आरक्षक – सत्यम सिंह, रामकुमार नायक, प्रेमसागर साहू, बृजभुवन, प्रदीप साहू, संत कुमार सिंह सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!