
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 2 फरवरी को जशपुर जिले में धार्मिक कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, माँ शारदा धाम मेला में श्रद्धालुओं को करेंगे संबोधित
February 1, 2025जशपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 2 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दिन की शुरुआत रायपुर स्थित अपने निवास से करेंगे और 12:00 PM पर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड के लिए कार द्वारा रवाना होंगे। इसके बाद, वे हेलिकॉप्टर से जशपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे और 1:25 PM पर ग्राम कस्तुरा, तहसील दुलदुला, जिला जशपुर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री का प्रमुख आकर्षण 1:35 PM से 4:00 PM तक ग्राम जामटोली में आयोजित माँ शारदा धाम मेला में उनकी उपस्थिति होगी। यह मेला क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है, और मुख्यमंत्री का इस मेला में शामिल होना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर वे श्रद्धालुओं और आम जनता को संबोधित करेंगे। यह मेला क्षेत्र के लोगों के बीच धार्मिक एकता और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक बन चुका है।इसके बाद, मुख्यमंत्री 4:00 PM पर ग्राम जामटोली से कार द्वारा ग्राम कस्तुरा के लिए प्रस्थान करेंगे, और 4:10 PM पर हेलिकॉप्टर से रायपुर के लिए वापस लौटेंगे।