
नये वर्ष में रतनपुर पुलिस द्वारा जुआरियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही : रेड में 11 जुआरी चढ़े रतनपुर पुलिस के हत्थे…बारह लाख से अधिक की सामग्री जप्त.
February 2, 202523 वाहन ,89000/- नगद रुपये के साथ 11 जुआरियों को किया गया गिरफ़्तार, ज़्यादातर जुआरियों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज, जुआ प्रतिषेध अधिनियम के साथ-साथ संगठित अपराध की धारा जोड़ी गई.
थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में धारा – 112 भा.न्या.सं. 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज.
आगे भी जुआ खेलने वालों पर नये कानून के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा जायेगा जेल.
जप्त मशरूका – 89000/- रूपये नगद, 23 नग मोटर सायकल, 11 नग मोबाईल, प्लास्टिक तिरपाल, 52 पत्ती ताश कुल जूमला कीमत 12,39,000/- रूपये.
बिलासपुर. 2 फरवरी 2025 : दिनाँक 31 जनवरी 2025 को मुखबीर से थाना रतनपुर में सूचना मिली थी कि ग्राम कोरबी के जंगल में भारी संख्या में जुआरी जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर ग्राम कोरबी के जंगल में नाला किनारे रेड कार्यवाही कर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड़ा गया।
इस रेड कार्यवाही में आरोपी 1.लच्छीराम यादव निवासी कटघोरा, 2.सतीष शर्मा निवासी पाली, 3.मनोज कुमार कोल निवासी लाफा पाली, 4.विनोद प्रजापति निवासी जटगा कटघोरा, 5.मन्नू केंवट निवासी मझवानी बेलगहना, 6.कुलदीप भोई निवासी पोंड़ी पाली, 7.नैनसिंह गोंड़ निवासी पाली, 8.मनोज श्रीवास्तव निवासी पाली, 9. अजय दास निवासी जटगा कटघोरा, 10. सुदर्शन ताम्रकार निवासी रतनपुर, 11. मो. नाजिद निवासी नुनेरा पाली का होना पाया गया। जिनके पास से प्लास्टिक तिरपाल, 52 पत्ती ताश, 89000/- रूपये नगद, 23 नग मोटर सायकल, 11 नग मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। इन जुआरियों के विरूद्ध धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम व धारा 112 भा.न्या.सं के अंतर्गत कार्यवाही कर जुआरियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। तथा आगे भी इसी तरह अवैध काम करने वालों पर थाना रतनपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह, आरक्षक महेन्द्र नेताम, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, आरक्षक मालिक राम साहू, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक गोविंदा जायसवाल, आरक्षक पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।