झपट्टा मारकर मोबाईल छीन कर भागने वाला आरोपी चंद घंटों में सरकण्डा पुलिस की गिरफ्त में…आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय में पेश.

झपट्टा मारकर मोबाईल छीन कर भागने वाला आरोपी चंद घंटों में सरकण्डा पुलिस की गिरफ्त में…आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय में पेश.

February 2, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर. 2 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया स्वीटी पाण्डेय पिता बी.के. पाण्डेय उम्र 34 वर्ष निवासी सर्किट हाउस रोड जगदलपुर हा.मु. गया विहार सरकण्डा का दिनांक 31 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 30 जनवरी 2025 के रात्रि करीब 11:00 बजे नूतन चौक स्थित भोजनालय से खाना खाकर आ रही थी, कि गया विहार एकेडमी के पास गली से एक लड़का आया और वन प्लस मोबाईल किमत 60000/- रूपये को झपट कर छिनकर भाग गया है। प्रार्थिया की इस रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फूटेज का अवलोकन कर तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी अतुल यादव को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जिसे दिनांक 01 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।