
त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध तोरवा पुलिस की कार्यवाही : चाकू दिखाकर आमजनों को भयभीत करने वाला आरोपी गिरफ्तार…!
February 3, 2025आरोपी राहुल चौहान पिता राजेश चौहान उम्र 26 साल पता बुधवारी बाजार बापूनगर तोरवा के कब्जे से चाकू किया गया जप्त,
थाना तोरवा जिला – बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में किया गया पेश.
बिलासपुर. 2 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। दिनांक 02 फरवरी 2025 को थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि बापूनगर तोरवा में राहुल चौहान नामक व्यक्ति चाकू लेकर आमजनों को डरा धमका रहा है।
यह सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा (भापुसे) को अवगत कराया जाकर उनके मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राहुल चौहान को बापूनगर से पकड़ा गया। जिसके कब्जे से चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।