रायपुर में अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही : दस  वाहन जब्त कर किए गये खनिज विभाग के सुपूर्द.

रायपुर में अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही : दस  वाहन जब्त कर किए गये खनिज विभाग के सुपूर्द.

February 3, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 03 फरवरी 2025 : नवा रायपुर अटल नगर क्षेत्रांतर्गत लगातार अवैध उत्खनन एवं परिहवन की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. श्री लाल उमेंद सिंह के निर्देशानुसार दिनाँक 01 फरवरी 2025 के रात्रि को विशेष अभियान चलाया गया।

मिले निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर श्री विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नया रायपुर एवं माना अनुविभाग की पुलिस टीम गठित कर नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर अटल नगर रायपुर कर्ण कुमार उके, नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल, थाना प्रभारी माना कैम्प, थाना प्रभारी राखी, थाना प्रभारी मुजगहन एवं नया रायपुर विकास प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर अरविंद शर्मा की टीम तथा जिला खनिज विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रुप से नया रायपुर क्षेत्रांतर्गत सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ओव्हरलोड, बिना रायल्टी पर्ची/बिल्टी, परिवहन परिपत्र एवं बिना अनुमति के खनिज रेत/चूना पत्थर परिवहन करते पाये जाने पर 10 नग चारपहिया द्वारा को विधिवत आवश्यक कार्यवाही हेतु खनिज विभाग के सुपूर्द में किया गया है।