नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’ :  सप्लॉयर व खरीददार को किया गया गिरफ्तार, अवैध शराब का जखीरा बरामद…किया गया न्यायालय में पेश.

नशे के सौदागरों पर बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’ :  सप्लॉयर व खरीददार को किया गया गिरफ्तार, अवैध शराब का जखीरा बरामद…किया गया न्यायालय में पेश.

February 3, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर. 03 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान थाना कोटा व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) टीम द्वारा दिनाँक 02 फरवरी 2025 को अवैध रूप से नशे की सामग्री परिवहन करते घटना-स्थल कोटा बिलासपुर मेन रोड मौहारखार के पास स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 04 के.जे. 0913 से 18 पेटी व मारूती अर्टीगा वाहन क्रमांक सी.जी.16 सी.टी. 0649 से 16 पेटी गोवा विस्की अंग्रेज़ी शराब कुल 35 पेटी कीमत करीब 2.5 लाख रूपये बरामद किये गये, मौके पर आरोपियों से पुछताछ पर नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा के लिये उपरोक्त शराब लाना बताया गया।

घटनाक्रम में स्कार्पियो वाहन से आरोपी शिवप्रसाद यादव पिता बलराम यादव व सोनू गुप्ता तथा मारूती अर्टीगा वाहन से आरोपी दिनेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता व ⁠दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता सभी निवासी चिरमिरी तथा खरीददार ⁠नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा (छ.ग.) के विरूद्ध थाना कोटा में अपराध क्रमांक 98/2025 धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।