एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही : गांजा तस्करी करते बिहार के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार.

एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही : गांजा तस्करी करते बिहार के दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार.

February 6, 2025 Off By Samdarshi News

रायपुर. 06 फरवरी 2025 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End  एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 03 फरवरी 2025 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्टेशन रोड स्थित होटल करण के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ठहरे हैं, जो अपने पास बिक्री हेतु गांजा रखे हैं। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल में जाकर होटल के कमरा नंबर 102 में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में दो व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जुगनू अंसारी एवं मोहम्मद इरफान निवासी समस्तीपुर बिहार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी जुगनू अंसारी एवं मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30.39 किलोग्राम गांजा कीमत लगभग 5,47,020/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 25/25 धारा 20-बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।