गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि चिन्तामणी महाराज ने उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों एवं संस्थान को किया गया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ।  जहां मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव लोक निर्माण गृह जेल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन विभाग श्री चिन्तामणी महाराज द्वारा ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य  करने वाले अधिकारी  कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं संस्थान को सम्मानित किया गया।  महाविद्यालय परिषर की हरियाली के लिए षिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शासकीय राम भजन राय एनईएस कॉलेज जषपुर को डिस्ट्रिक ग्रीन चैम्पियन पुरूस्कार मिला । जिसे महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विजय रक्षित को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही जिले में विभागीय कार्य में बेहतर प्रदर्षन के लिए चिकित्सा विभाग के डॉ. डोलेष्वर पटेल, डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव,  श्री गिरीष सिंह, श्रीमती सुनिता टोप्पो, श्री संजय कुमार बैगा, डॉ. हेमंत मिंज, श्री एस.के.राठौर,  श्रीमती रीता मिंज, श्री देवेन्द्र राठौर, श्री धर्मेन्द्र सिंह, सुश्री स्मिता नायक, श्रीमती खुषबू बंजारे, सुश्री भुनेष्वरी पैंकरा, सुश्री असीम तिर्की, श्री ढोलू केरकेट्टा,  श्री लव पैंकरा,  सुश्री डिलेष्वरी गुप्ता,  श्रीमती जानकी बाई, श्री रूस्तम अंसारी, श्री अमित त्रिपाठी,  श्री ईष्वर कुमार पाटले, श्री ऋषि कुमार मंहिलागें, श्रीमती अर्चना सिन्हा शामिल है। इसी प्रकार पुलिस विभाग के श्री अलेकजेण्डर खेस्स, श्री भास्कर शर्मा, सुश्री रष्मि थामस, श्री रामजी साय पैंकरा, श्री बिहारलाल साहू, श्री निर्मल बड़ा, श्री जनकसाय राम, श्री दुबराज यादव, श्री रामदास बैरागी, राजस्व विभाग  से नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया, श्री सतीष कौषिक, श्री गोविन्द सोनी,  श्री श्यामु सिंह, श्री ब्रजेष कुमार भगत, जिला पंचायत जषपुर के श्री गणेष यादव, श्री अरविन्द महतो, श्री कृष्णा राम यादव, श्री रामचरित मिश्रा,  श्री गणेष प्रसाद यादव, खनिज विभाग के श्री अमित मिंज, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्रीमती सविता यादव, श्रीमती छाया गुप्ता, श्रीमती प्यारी कुजूर, श्रीमती पंचकुमारी पैंकरा,  श्रीमती जयवती पैंकरा, नगरसेना कार्यालय के श्री बुद्धदेव राम भगत, ब्रजनाथ यादव, अमृतलाल निराला, सुभाष खलखो, सुनील राम, खेल विभाग से ताईक्वांडो कोच नंदलाल यादव, ताईक्वाडो खिलाडी दीप कुजूर, हर्ष नागवंषी, भोपाल सिदार, प्रतीक बड़ा, देवेष कंवर, कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी जषपुर के श्री कर्मा सन्यासी, पवन सिंह, आकांक्षा भगत, सानिया खान, आरिफ खान, षिखर  प्रधान,  अनुरोष मिंज, संध्या भगत, आलोक भगत, अष्विनी भगत, कावेरी बाई शामिल हैं। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन के श्रीमती अनिता बाई, श्रीमती सविता बाई, श्रीमती अनिता सिंह, श्रीमती संगीता राजवाड़े शामिल है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!