नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : गुंडे बदमाश अपनी हरकतों से बाज आयें…कांबिंग गश्त कर जशपुर पुलिस ने दिया संदेश…पूरे जिले में बीती रात पुलिस ने चलाया कांबिंग गश्त का महा अभियान

नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : गुंडे बदमाश अपनी हरकतों से बाज आयें…कांबिंग गश्त कर जशपुर पुलिस ने दिया संदेश…पूरे जिले में बीती रात पुलिस ने चलाया कांबिंग गश्त का महा अभियान

February 9, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर. 09 फरवरी 2025 : पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार  बीती रात आगामी नगरीय निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले के 15 थानों एवं 08 चौकी क्षेत्रों में 255 से अधिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कोम्बिंग गश्त का महा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा जिले के 36 गुंडा बदमाश, 57 निगरानी बदमाश, 75 सजायाफ्ता बदमाश व 07 माफी बदमाशों सहित 34 संदेही असामाजिक तत्वों के ठिकानों पर दबिश देकर, समझाया गया कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अवैधानिक हरकत न करें, जिससे की शांति व्यवस्था भंग हो। ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा इन पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। पुलिस के द्वारा उन पर सतत नजर रखी जा रही है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के द्वारा सिटी कोतवाली जशपुर में बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों की परेड लेकर सख्त हिदायत दी गई कि आगामी चुनावों के मद्देनजर शांतिपूर्वक ढंग से रहें, शांति भंग करने या किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल होना पाए जाने पर पुलिस के द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

दरअसल कांबिंग शब्द कॉम (कंघी) से बना है, जिस प्रकार सिर के बालों में चारों तरफ कंघी करने पर सिर के भीतर के सारे कचरे एक साथ निकलते हैं, उसी प्रकार पुलिस पूरे जिले में एक साथ कांबिंग गश्त करती है और सारे असामाजिक तत्वों, गुंडे तथा निगरानी बदमाशों की चेकिंग एक साथ की जाती है।