राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत 02 दिवसीय निःशुल्क कैम्प आयोजित

January 28, 2022 Off By Samdarshi News

जशपुर के विशिष्ट कम्युनिटी हॉल में किया जा रहा है स्क्रीनिंग कैम्प , 29 जनवरी को भी लगाया जाएगा कैम्प

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का 02 दिवसीय निःशुल्क कैम्प 28 एवं 29 जनवरी 2022 को विशिष्ट कम्युनिटी हॉल तालाब के पास महाराजा चौक जशपुर में आयोजित किया जा रहा है। 29 जनवरी को भी कैम्प लगाया जाएगा।

जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ.पुष्पेन्द्र कुमार सोनी के दिशा-निर्देश में विकासखण्ड पत्थलगांव, बगीचा, दुलदुला, मनोरा एवं 29 जनवरी 2022 को विकासखण्ड कांसाबेल, कुनकुरी, फरसाबहार, लोदाम से हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का ईको एवं उपचार कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी में अध्यनरत बच्चे तथा शिक्षा विभाग अंतर्गत अध्ययनरत, शालात्यागी बच्चों, किशोरों एवं समुदाय स्तर के बच्चे जो कि हृदय रोग से ग्रसित एवं संदेहासप्रद है उनका उपचार किये जाने हेतु स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में एस.एम.सी अस्पताल रायपुर के डॉ. अजय चौरसिया और डॉ. तुषार उपस्थित होकर बच्चों का उपचार कर रहें हैं।