पुलिस का बड़ा एक्शन: 08 चोरी की बाइक बरामद, शातिर चोर समेत 2 खरीददार गिरफ्तार!

पुलिस का बड़ा एक्शन: 08 चोरी की बाइक बरामद, शातिर चोर समेत 2 खरीददार गिरफ्तार!

February 18, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर/ थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर हो रही मोटर सायकल चोरी पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा लगातार निर्देश दी जा रही थी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश जायसवाल व एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में चोरी गई मोटर सायकलो एवं चोर की लगातार पता तलाश की जा रही थी तथा मुखबीर लगाया गया था।

मुखबीर की सूचना मिली की विवेक शुक्ला नामक व्यक्ति जो उस्लापुर का रहने वाला है जो बाईक चोरी करता है कि विवेक शुक्ला की तलाश कर पकडकर पुछताछ किया गया जो बताया कि मंगला मंगला चैक, डॉक्टर कालोनी, न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग, गुलाब सिंह प्लाजा के बिल्डिंग पार्किंग स्थल, उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग स्थल से, सीविया प्लाजा के पार्किंग स्थल मंगला से, सीएलसी काम्पलेक्स मंगला चैक के सामने, सीएलसी कॉम्पलेक्स मंगला के सामने से आदि जगहो से चोरी कर 04 बाईक को अन्य जगह पर छिपा कर रखना व 04 बाईक को बिक्री करना बताया से कुल 08 नग मोटर सायकल जप्त की गई उक्त चोरी गई मोटर सायकल में पूर्व से चोरी के प्रकरण दर्ज थे में आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजी गई है।