अवैध सट्टा के विरुद्ध कोतवाली पुलिस लगातार कार्यवाही : दो अलग-अलग मामले में 20 हजार रुपए के सट्टा पट्टी के साथ 2180 रूपए नगदी रकम किया गया जप्त
August 21, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा जिले में अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत कार्यवाही कर रही है। इसी तारतमय में कोतवाली पुलिस को आज दिनांक -17-08-22 को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि पुरानी बस्ती कोरबा के पास सार्वजनिक स्थान पर अलग – अलग दो युवक सट्टा – पट्टी लिखकर रूपए पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलवा रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पहले एक युवक को घेरा बंदी कर पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय कुमार सचदेव उर्फ संजू सिंधी बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक कागज पर लगभग दस हजार रुपए का सट्टा पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा पट्टी की 1200रुपए नगद राशि भी बरामद कर जप्त किया गया तथा एक अन्य को भी पुरानी बस्ती में जाकर सट्टा पट्टी खिलाते पकड़े जिसे पूछने पर अपना नाम अब्दुल आशिक उर्फ राज बताया जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज एवं सट्टा पट्टी की नकदी रकम ₹980 मिला। दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। अवैध जुआ, सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी
नाम आरोपी-
01.संजय कुमार सचदेव उर्फ संजू सिंधी पिता स्वर्गीय शोभाराम सचदेव, उम्र 38 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा, जिला कोरबा
02. अब्दुल आशिक उर्फ राज पिता अब्दुल रहमान, उम्र 24 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती कोरबा