युवती को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी पीताम्बर चौहान को थाना सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

Advertisements
Advertisements

थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 26/2022 धारा 376 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 26 वर्षीय युवती ने थाना में दिनांक 27.01.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसे पीताम्बर चौहान द्वारा जशपुर स्थित किराये के मकान में दिनांक 30.10.2021 से 04.11.2021 तक रखकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी पीताम्बर चौहान के विरूद्ध धारा 376 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी को उसके निवास में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे द्वारा हमराह स्टॉफ के दबिष देकर आरोपी पीताम्बर चौहान को अभिरक्षा में लिया गया। मामले में आरोपी पीताम्बर चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम अंबाडीपा बिलासपुर (रेंगारघाट) थाना नारायणपुर को दिनांक 28.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।   

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, प्र.आर. 362 धर्मेन्द्र राजपूत, आर. 301 भरत साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!