
पुलिस की बड़ी कार्यवाही : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार, लाखों की चोरी का खुलासा!
February 22, 2025रायपुर। संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 3.95 लाख रुपये की चोरी की गई रकम बरामद की है। यह सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विभिन्न थानों में चोरी और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।
चोरी की वारदात और पुलिस की मुस्तैदी से गिरफ्तारी
21 दिसंबर 2024 को रायपुर के भाटागांव क्षेत्र के राधा स्वामी नगर निवासी कमल साहू ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 20 दिसंबर की रात अपने परिवार के साथ गांव गया था। जब वह अगली रात वापस लौटा, तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉक टूटा था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी रकम समेत कुल 4.80 लाख रुपये चोरी हो चुके थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध महिंद्रा मराजो कार (MH.12 RN 3877) घूमती हुई नजर आई।
जब पुलिस ने कार के मालिक का पता लगाया, तो उसने बताया कि वाहन उसका ड्राइवर लेकर गया था। जांच में पता चला कि ड्राइवर पहले से ही डोंगरगढ़ के एक मामले में केंद्रीय जेल राजनांदगांव में निरुद्ध है। इसके बाद पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें 5 आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।
आरोपीगण 01. तन्मय मालेकर पिता विजय मालेकर उम्र 20 वर्ष निवासी हावड़ा मेट गली नंबर 2 ओमकार नगर नागपुर थाना अजनी जिला नागपुर महाराष्ट्र। 02. आकाश नोनकर पिता अरुण राव नोनकर उम्र 25 वर्ष निवासी हुई़केश्वर/माडवीनगर चौक थाना जिला नागपुर महाराष्ट्र। 03. राजेश झोरिंग पिता रमेश झोरिंग उम्र 19 वर्ष निवासी रूही खैरी बूटी बेरी थाना बूटी बेरी जिला नागपुर महाराष्ट्र। 04. मानव उर्फ मन्या पिता अशोक राव शेवारे उम्र 20 वर्ष निवासी संघर्ष नगर चौक बुघविहार के पीछे पुलिस थाना वाठोडाजिला नागपुर महाराष्ट्र। 05. समीर उर्फ गबया पिता शरद देशमुख उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम महाबला तहसील थाना सेलू जिला वर्धा महाराष्ट्र के विरुद्ध अपराध क्रमांक 560/2024 धारा 331(2),305,3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज। सभी के विरुद्ध महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कई थानों में कई मामले दर्ज।
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से अंतराज्यीय चोरों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई।