रात के अंधेरे में लूट का आतंक! फरसानुमा हथियार की नोंक पर 70,000 की लूट, पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को धर दबोचा!

रात के अंधेरे में लूट का आतंक! फरसानुमा हथियार की नोंक पर 70,000 की लूट, पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को धर दबोचा!

February 22, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

आरोपी द्वारा फरसानुमा हथियार से जान से मारने की धमकी देते हुए डरा धमकाकर किया गया ₹70,000 रकम की लूट

आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राम फरहदा में रात के समय दिया गया लूट की घटना को अंजाम

बलौदाबाज़र-भाटापारा, 22 फरवरी 2025/ दिनांक 20.02.2024 को प्रार्थी मन्नू साहू निवासी ग्राम अर्जुनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19.02.2025 को वह रात्रि के समय ग्राम डिग्गी से मोटरसाइकिल के माध्यम से वापस अपने घर अर्जुनी आ रहा था। कि इसी बीच ग्राम फरहदा के पास लगभग 02:15 बजे दो व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोका गया एवं अपने पास रखे फरसानुमा हथियार को दिखाकर प्रार्थी से रुपए की मांग किया गया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के साथ हांथ मुक्का से मारपीट किया गया तथा प्रार्थी के पास रखे ₹70,000 को लूट कर दोनों आरोपी फरार हो गए।

रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 116/2025 धारा 126(2), 311,3(5) बीएनएस एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट के 12 घंटे के भीतर एक आरोपी भुनेश्वर उर्फ गब्बर वर्मा को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फरसानुमा दिखाकर, डराते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट कर ₹70,000 लूट कर भाग जाना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी भुवनेश्वर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- भुनेश्वर उर्फ गब्बर वर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम फरहदा थाना भाटापारा ग्रामीण