सब्जी खरीदने के बहाने ले गया घर, किया घिनौना कृत्य – पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे

सब्जी खरीदने के बहाने ले गया घर, किया घिनौना कृत्य – पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे

February 22, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

अम्बिकापुर, 22 फरवरी 2025/ मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दिनांक 21/01/25 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का जानपहचान मलगवा निवासी मुन्ना केरकेट्टा से साथ में मजदूरी काम करने के दौरान हुआ था, जानपहचान होने से मुन्ना प्रार्थी के घर आना जाना भी करता था, कि दिनांक 20/01/25 को प्रार्थी अपने बहन के घर चला गया था और वही रुक गया था कि प्रार्थी को घरवालो से फ़ोन के माध्यम से सूचना मिला कि मुन्ना केरकेट्टा प्रार्थी की लड़की को रात में ले गया था जो सुबह वापस लाकर छोड़ा हैं।

प्रार्थी वापस अपने घर आकर अपनी लड़की से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया जो पीड़िता बताई कि घटना दिनांक 20/01/25 को मुन्ना केरकेट्टा पीड़िता के घर आकर पीड़िता को सब्जी खरीदने की बात बोलकर साथ में ले गया था, पीड़िता को बाजार ना ले जाकर अपने घर ले गया और जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया और सुबह वापस घर लाकर छोड़ दिया हैं, मामले में प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 47/25 धारा रिपोर्ट पर धारा 64 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का कथन लेख कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी मुन्ना केरकेट्टा को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम मुन्ना केरकेट्टा उम्र 40 वर्ष साकिन मलगवां खुर्द खालपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता को सब्जी खरीदने के बहाने अपने घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक दिलिप दुबे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक सियाराम मरावी, आरक्षक संजय कुजूर सक्रिय रहे।