भाटापारा में शोरगुल पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही : रात के सन्नाटे में गूंज रहा था तेज़ डीजे, तीन डीजे संचालकों के खिलाफ केस, साउंड सिस्टम जब्त

भाटापारा में शोरगुल पर पुलिस की कड़ी कार्यवाही : रात के सन्नाटे में गूंज रहा था तेज़ डीजे, तीन डीजे संचालकों के खिलाफ केस, साउंड सिस्टम जब्त

February 24, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

बलौदाबाजार-भाटापारा. 24 फरवरी 2025 : माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित समय सीमा के उपरांत तथा तय सीमा से अधिक, तीव्र आवाज में डीजे एवं धूमाल बजाने वाले संचालकों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2025 को तीव्र आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाने वाले 03 डीजे संचालकों के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

दिनांक 22 फरवरी 2025 को सूचना मिली कि भाटापारा शहर में अग्रसेन भवन के पास, महारानी चौक एवं अस्पताल चौक में डीजे संचालकों द्वारा बहुत ही तीव्र आवाज में डीजे साउंड सिस्टम बजाया जा रहा है। इसकी सूचना पर थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर डीजे संचालक अनावेदक हेमू मानिकपुरी, दुर्गेश कुमार एवं राहुल कवरे के विरुद्ध धारा 04,05,15 कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर वाहन सहित संपूर्ण डीजे साउंड सिस्टम जप्त किया गया है।