पीने के पानी की किल्लत, आवासीय पट्टा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर एक्शन मोड में विनयशील! कुनकुरी की जनता को जल्द मिलेगी राहत

पीने के पानी की किल्लत, आवासीय पट्टा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर एक्शन मोड में विनयशील! कुनकुरी की जनता को जल्द मिलेगी राहत

February 26, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

कुनकुरी, 26 फरवरी 2025 :  नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष विनयशील लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और त्वरित समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के तहत वे नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर आम नागरिकों से सीधे संवाद कर रहे हैं और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान अध्यक्ष विनयशील ने लोगों की शिकायतें सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। नगरवासियों ने बताया कि कुनकुरी में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। सरकारी नल की व्यवस्था अधूरी और कमजोर है, जिससे लोगों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा। कई वार्डों में दिन में केवल आधे घंटे ही पानी आता है, जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा, मितानिन दीदियों को पिछले पांच महीने से सरकारी दवाइयाँ नहीं मिल रही हैं, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विनयशील ने जनता को आश्वासन दिया कि वे केवल राजनीति करने नहीं, बल्कि समाधान की राजनीति शुरू करने आए हैं। उन्होंने कहा, अगर आपका सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहा तो हम मिलकर इन व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लेंगे।”

जनता ने शिकायत की कि कई पात्र नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने से वंचित रह गए हैं क्योंकि सरकार उन्हें पट्टा नहीं दे रही है। मजबूरी में लोग झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं, जबकि दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं के 5-5 आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इस असमानता पर नाराजगी जताते हुए विनयशील ने कहा कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और पात्र नागरिकों को उनका आवासीय पट्टा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

विनयशील ने जनता से मिले समर्थन पर आभार जताते हुए कहा कि, जीत की ख़ुशी मुझसे ज़्यादा जनता के चेहरे पर है। लोग आश्वस्त हैं कि अब उनके छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।”

वे हर वार्ड में जाकर जनता से मिल रहे हैं और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कुनकुरी में जल संकट का स्थायी समाधान निकालने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। वे नगर के सभी कुएँ, तालाब और वाटर कैचमेंट क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा कर एक व्यापक रणनीति तैयार कर रहे हैं ताकि पूरे कुनकुरी को स्थायी जल सुविधा मिल सके।

✔ जल आपूर्ति – शहर में नल जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा और जल संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी।
✔ आवासीय पट्टे – पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
✔ स्वास्थ्य सेवाएँमितानिन दीदियों को दवाइयाँ जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
✔ बिजली और सीवर की समस्या – हर वार्ड में बिजली और सीवर समस्याओं को ठीक करने की प्राथमिकता दी जाएगी।

नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ वादे नहीं, बल्कि धरातल पर कार्य करने आए हैं। जनता के साथ उनका यह सीधा संवाद आगे भी जारी रहेगा और हर वार्ड की समस्या को जमीनी स्तर पर हल करने की दिशा में तेज़ी से काम किया जाएगा।

उन्होंने नगरवासियों को विश्वास दिलाया कि कुनकुरी के हर नागरिक की समस्या उनकी अपनी समस्या है और वे जनता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ताकि शहर को बेहतर सुविधाओं से युक्त बनाया जा सके।