जशपुर में सहकारिता से समृद्धि की ओर बड़ा कदम! कलेक्टर की अध्यक्षता में सहकारी विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

जशपुर में सहकारिता से समृद्धि की ओर बड़ा कदम! कलेक्टर की अध्यक्षता में सहकारी विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

February 27, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर 27 फरवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास ने विगत दिवस जिला जशपुर की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी विकास समिति जिला जशपुर की बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में केंद्र सरकार की सहकार से समृद्धि  परिकल्पना के तहत् वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने के संबंध में व्यापक चर्चा हुई जिसमें वर्ष 2025 के प्रत्येक माह में सहकार से समृद्धि अंतर्गत सहकारी समितियों, पंचायतों तथा विकासखंडों में होने वाले गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत कैलेंडर अनुसार जिला जशपुर के विभिन्न सहकारी समितियों में, पंचायत मुख्यालयों में, ग्रामों में एवं विकासखंड मुख्यालयों में माहवार कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

फरवरी 2025 में 24, मार्च 2025 में 116, अप्रेल 2025 में 591, मई 2025 में 296, जून 2025 में 122, जुलाई 2025 में 112, अगस्त 2025 में 146, सितंबर 2025 में 271, अक्टूबर 2025 में 473, नवंबर 2025 में 25 तथा दिसम्बर 2025 में 47 गतिविधियां आयोजित किया जावेगा। इस प्रकार पूरे वर्ष में 2223 गतिविधियां आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में सदस्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, उप संचालक कृषि, जिला खाद्य अधिकारी, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक मत्स्य पालन, उप संचालक जनसंपर्क विभाग, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक एवं DCDC के संयोजक सदस्य सहायक आयुक्त सहकारिता उपस्थित रहे।