जशपुर क्राइम : प्यार का नाटक, शादी का झांसा और फिर छल! महिला का शारीरिक शोषण कर ठगे डेढ़ लाख, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

जशपुर क्राइम : प्यार का नाटक, शादी का झांसा और फिर छल! महिला का शारीरिक शोषण कर ठगे डेढ़ लाख, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

February 27, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर, 27 फरवरी 2025/ महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए कानून सख्त होते जा रहे हैं, लेकिन समाज में कुछ असामाजिक तत्व अब भी अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जशपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें एक महिला को शादी का झांसा देकर न केवल शारीरिक शोषण किया गया, बल्कि मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपए भी ठग लिए गए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी जाहिद हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की एक और कड़ी को उजागर करता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कैसे कुछ लोग छल और प्रलोभन के माध्यम से महिलाओं को शिकार बनाते हैं। जशपुर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही ने न केवल आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि ऐसे अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रकरण के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थीया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी जाहिद हुसैन वर्ष 2023 से अब तक तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर, प्रार्थिया को शादी का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण करता आ रहा है, इस दौरान आरोपी जाहिद के द्वारा पीड़ित प्रार्थिया को अपने साथ लेकर अंबिकापुर में एक किराए के घर में भी रखा था व पीड़िता से मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस दिलवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए भी लिए थे, पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा जब आरोपी जनैद से शादी करने हेतु बोलने पर, शादी करने से मना कर रहा है तथा प्रार्थिया द्वारा दिए पैसे को वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहा है।

रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी जाहिद हुसैन के विरुद्ध भा. द.वि की धारा 366, 376(2) तथा 420 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी जाहिद घटना कारित कर फरार था,विवेचना दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी जाहिद ग्राम सन्ना में है, जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के  द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को सन्ना से हिरासत में लेकर लाया गया।