सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : सूने मकान से लाखों की चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी और जेवरात बरामद…पढ़ें पूरी खबर !

सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : सूने मकान से लाखों की चोरी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, नगदी और जेवरात बरामद…पढ़ें पूरी खबर !

February 27, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

अम्बिकापुर. 27 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोहित गुप्ता पिता दीपक गुप्ता उम्र 31 साल साकिन खैरबार गाड़ाघाट रोड अम्बिकापुर का दिनांक 18 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 17 फरवरी 2025 को रात्रि करीब 8:45 बजे अपने खैरबार गाडाघाट रोड घर में पहुंचा तो देखा कि इसके घर का लाईट जल रहा था। एक व्यक्ति दिवाल के उपर चढ़ा था, जब यह चोर-चोर कह कर हल्ला करने लगा, तब दिवाल से कूद कर भागने लगा, यह दौड़ कर पीछा करने लगा, तो भाग गया तथा दुसरा व्यक्ति भी दिवाल से कूद कर भाग गया। यह अपने घर के अंदर जाकर देखा तो रूम खुला हुआ था तथा रूम का अलमारी खुला हुआ था एवं सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। यह सामान मिलान किया तो अलमारी के लाकर में रखा 70 हजार रूपये नगद तथा 01 घड़ी,  सोना का अंगूठी 02 नग. 01 नग चांदी का बैस्लेट, 02 नग हाथ घड़ी, 02 नग मंगलसूत्र, 04 नग कनबाली, 02 नग मथिया, 01 मांग टिका एवं चांदी के 04 जोडी पायल, 03 जोड़ी बिछिया, 01 नग कमरधनी कुल कीमत लगभग 350000/- रुपये नहीं था। अज्ञात चोर के द्वारा इसके घर में घुस कर चोरी कर ले गया हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 108/25 धारा 331(4), 305 (ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान घटना-स्थल का निरीक्षण कर प्रकरण के माल मुल्जिम की पत्ता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि रेयाज अंसारी उर्फ छोटू एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा प्रकरण सदर की घटना घटित करने की सूचना पर आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू तथा विधि से संघर्षरत्त बालक को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ की गई। आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू व विधि से संघर्षरत्त बालक द्वारा अपराध सदर घटित करना स्वीकार करते हुवे चोरी किये गये मशरूका नगदी रकम 21500/-  रूपये एवं रेडो कम्पनी का घड़ी, 02 नग सोने का अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट 01 नग, 04 नग चांदी का बिछिया कुल कीमत मशरुका लगभग 02 लाख रुपये बरामद कराये जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ़ छोटू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया हैं। प्रकरण के विवेचना पर आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटु व विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं एवं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया हैं।