SARGUJA CRIME : पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने शव को जलाकर गुम इंसान दर्ज कराने के मामले में आरोपी पति किया गया गिरफ्तार…पढ़ें पूरी खबर.

SARGUJA CRIME : पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने शव को जलाकर गुम इंसान दर्ज कराने के मामले में आरोपी पति किया गया गिरफ्तार…पढ़ें पूरी खबर.

February 27, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

अंबिकापुर. 27 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सहायक उपनिरीक्षक देवनारायण बिजोरिया थाना जीआरपी शहडोल जिला शहडोल मध्यप्रदेश का दिनांक 25 फरवरी 2025 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 14 फरवरी 2025 को सूचक अमरीश कुमार पिता भग्गु उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कसौली थाना चरथाबल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के द्वारा अपनी पत्नी मोनी निशाद राज उम्र 28 वर्ष के अनुपपुर से कटनी जाने के दौरान ट्रेन के अनुपपुर रेल्वे स्टेशन से चलने के तुरंत बाद उसकी पत्नी फ्रेश होने जाना बोलकर गयी थी जो वापस नहीं आयी, उसके द्वारा काफी पता-तलाश किया गया, नहीं मिलने पर मामले में थाना जीआरपी शहडोल जिला शहडोल मध्यप्रदेश में गुम इंसान क्रमांक 01/25 दिनांक 14/02/25 को दर्ज कर जांच किया गया।

गुम इंसान जाँच के क्रम में सूचनाकर्ता अमरीश कुमार से मामले में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसकी पत्नी मोनी निशाद राज द्वारा उसका अन्य लड़की से संबंध होने की शंका करके लगातार लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी, जिससे आरोपी परेशान रहता था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी मोनी निशाद राज को घुमने के बहाने दिनांक 11 फरवरी 2025 को लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ के ग्राम कुंवरपुर के जंगल पहाड़ी में सुनसान जगह पर ले जाकर करीब 12:30 बजे दिन में साल से मोनी निशाद राज का गला दबाकर जान से मार दिया है एवं उसके बाद रोड़ पास के दुकान से पेट्रोल लाकर मृतिका पर पेट्रोल डाल कर जला दिया है। अमरीश कुमार को हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध कर तस्दीकी हेतू गवाहों को साथ लेकर लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ टीम पहुंची, जहां लखनपुर के ग्राम कुंवरपुर के जंगल पहाड़ी में अमरीश कुमार के निशानदेही पर एक जला हुआ शव का कंकाल मिला, जिसे अमरीश कुमार ने अपनी पत्नी का कंकाल होना बताया है। घटना-स्थल निरीक्षण पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े से मृतिका के पहने हुए वस्त्र के अधजले टुकड़े एवं बाजारू अंगूठी बरामद किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मृतिका का कंकाल बरामद कर मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव पंचनामा की कार्यवाही कर मामले में थाना लखनपुर में मर्ग क्रमांक 19/25 धारा 194 बी.एन.एस. एवं अपराध क्रमांक 46/25 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी अमरीश कुमार आत्मज भग्गु उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कसौली थाना चरथाबल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं साक्ष्य छुपाने हेतु शव कों पेट्रोल से जला कर घटना-स्थल से फरार होना बताया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।