
सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : स्कूटी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया गया प्रस्तुत.
February 28, 2025थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही.
आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया स्कूटी वाहन कुल कीमत लगभग 50000/- हजार रुपये किया गया बरामद.
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही थी विवेचना.
अंबिकापुर. 28 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया गुरुप्रीत कौर छाबडा साकिन महामाया रोड पुरी गेस्ट हाउस के पीछे थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 06 फरवरी 2025 को थाना कोतवाली आकर रिर्पोट दर्ज करायी कि दिनांक 06 फरवरी 2025 को शाम करीब 5:30 बजे अपनी स्कुटी वाहन जिसका नम्बर सीजी/15/सीएस/9134 है, उसे अपने घर के सामने खड़ी की थी रात करीब 9:00 बजे अपने घर से बाहर आई तो देखी कि प्रार्थिया का स्कुटी वाहन खड़ी किये स्थान पर नहीं थी, आस पास पता तलाश किये जो स्कुटी का पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के स्कूटी यामहा कंपनी का कमांक सीजी/15/सीएस/9134 को चोरी कर ले गया है, मामले में प्रार्थिया की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थिया का कथन व घटना-स्थल का निरीक्षण कर लगातार माल मुलजिम का पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि डी.सी. रोड अम्बिकापुर में एक लड़का प्रार्थिया के स्कुटी में घूम रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया व वाहन में चल रहे संदेही को पकड़ कर पुछताछ किया गया व नाम पता पुछने पर अपना नाम मुकेश चेरवा उर्फ छोटु आत्मज देवराज उम्र 21 साल साकिन ग्राम बरपारा रजपुरी खुर्द थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया। संदेही से स्कुटी के सम्बन्ध में पुछताछ व दस्तावेज की मांग करने पर आरोपी के द्वारा दिनाक 06 फरवरी 2025 को महामाया रोड पुरी गेस्ट हाउस के पीछे अम्बिकापुर से चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी हुई स्कुटी यामहा कंपनी का क्रमांक सीजी/15/सीएस/9134 को जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक नितिन सिन्हा, आरक्षक रमन मण्डल सक्रिय रहे।