सिमगा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : किराना दुकान व्यवसायी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार… न्यायालय के समक्ष किए गये प्रस्तुत.

सिमगा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : किराना दुकान व्यवसायी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार… न्यायालय के समक्ष किए गये प्रस्तुत.

October 22, 2024 Off By Samdarshi News

बलौदाबाजार-भाटापारा, 21 अक्टूबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मेघनाथ साहू निवासी ग्राम बनसांकरा द्वारा थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को सायं प्रतिदिन की भांति ग्राम खैरघट में अपनी किराना दुकान को बंद कर वापस अपने घर ग्राम बनसांकरा आ रहा था, कि सायं 07:35 बजे लगभग ग्राम बनसांकरा एवं खैरघट के मध्य पहुंचा था, कि पीछे से एक मोटर साइकिल में तीन सवार व्यक्तियों द्वारा ओवरटेक कर मेरी मोटर साइकिल को जबरदस्ती रोका गया। फिर इनके द्वारा मेरी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर मुझसे हाथ-मुक्का से मारपीट करते हुए मेरे पेंट में रखे हुए ₹5000 को लूट कर फरार हो गए। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 414/2024 धारा 309(6)3(5) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

इस प्रकरण में थाना सिमगा से सहायक उपनिरीक्षक कुरैशी, प्रधान आरक्षक दिनेश जांगड़े, प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत, आरक्षक लोकेश डडसेना, आरक्षक वीरेंद्र सिन्हा, आरक्षक युगल किशोर, आरक्षक खुलेश्वर पटेल एवं साइबर सेल से सहायक निरीक्षक संजीव राजपूत, आरक्षक अरविंद कौशिक की पुलिस टीम द्वारा एक अपचारी बालक सहित 03 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा किराना व्यवसायी की आंख में मिर्च पाउडर डाल कर उससे मारपीट करते हुए ₹5000 लूटने की घटना करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से लूट की रकम में से ₹1450 एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल CG 22 W 7109 जप्त किया गया है। प्रकरण में आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।

आरोपियों के नाम – 1. सोनू निषाद उम्र 22 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण, 2. सोमेश साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण, 3. एक अपचारी बालक.

जप्त संपत्ति का विवरण – 1. लूट की रकम ₹1450 , 2. घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल CG 22 W 7109.