CRIME NEWS : सरगुजा में अवैध शिकार के लिए लगाया गया करंट वाला तार बना मौत का जाल, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी आरोपी फरार !

CRIME NEWS : सरगुजा में अवैध शिकार के लिए लगाया गया करंट वाला तार बना मौत का जाल, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी आरोपी फरार !

March 2, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

अंबिकापुर. 01 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि थाना दरिमा के मर्ग क्रमांक 19/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. की कायमी पश्चात् मर्ग डायरी जांच करने पर पाया गया कि दिनांक 28 जनवरी 2025 के दोपहर 02:00 बजे मृतक शिवनारायण अपने 02 भैंस को अपने जान पहचान के व्यक्ति को बिक्री कर कुछ दूर छोडने गया था और वापस नहीं आया। जिसका खोजबीन करने पर दिनांक 03 फरवरी 2025 को घर से करीब 500 मीटर दूर पर करम्हा रोड के बगल में पुटुस झाड़ी में शिवनारायण का शव मिला। पुलिस टीम द्वारा शव निरीक्षण कर शव का पी.एम. कराया गया। शॉर्ट पीएम. रिपोर्ट प्राप्त हुआ, डॉ. साहब द्वारा मृतक की मृत्यू बिजली का करंट झटका लगने से होना लेख किया गया है, जो किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिये जंगल के पगडंडी पर बिजली करेंट का नंगा तार बिछाया था, जिसके चपेट में आने से शिवनारायण फौत हो गया हैं। जांच के पश्चात अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 21/25 धारा 105 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गये थे, पता तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही इन्द्रकुमार मरकाम को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम इंद्रकुमार मरकाम आत्मज ढोला मरकाम उम्र 45 वर्ष साकिन पम्पापुर थाना दरिमा का होना बताया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में हिकमतअमली से पूछताछ किये जाने पर बताया कि दिनांक 28 जनवरी 2025 को आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जंगली जानवर फ़ंसाने के लिए करम्हा जगल गये हुए थे और जंगल में सुअर फंसाने के लिए फंदा जाल बिछाये थे, जाल व फंदा के साथ में 11 केव्ही वोल्टेज खम्भा में अवैध हुकिंग कर बिजली तार लगाये हुए थे कि शाम करीबन 08:00 बजे बिजली खम्भा के पास जोर से चिंगारी निकला और किसी आदमी के बचाओ-बचाओ चिल्लाने की आवाज आने पर लगाये हुए फंदा जाल के नजदीक जाकर देखे तो करम्हा का शिवनारायण गोड़ जंगली जानवर फंसाने वाला तार के चपेट में आकर फौत कर गया था। फंदा जाल एवं बिजली वायर को अलग-अलग समेटकर अपने घर आ गये एवं आरोपी जानवर फंसाने वाला फंदा अपने घर में रखना बताया हैं। आरोपी के निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक नग जाल फंदा जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। मामले में शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, जिनका पता तलाश किया जा रहा हैं, फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायगा।