कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सदैव हुए अहित के कारण अब जनजातीय समाज डीलिस्टिंग चाहता है : प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव की तीखी प्रतिक्रिया – अम्बिकापुर की महापौर के नगर निगम दफ्तर के गंगाजल से शुद्धिकरण और स्वयं को पहली हिन्दू महापौर बताने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस खिसियाहट में खम्भा नोच रही है

कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सदैव हुए अहित के कारण अब जनजातीय समाज डीलिस्टिंग चाहता है : प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव की तीखी प्रतिक्रिया – अम्बिकापुर की महापौर के नगर निगम दफ्तर के गंगाजल से शुद्धिकरण और स्वयं को पहली हिन्दू महापौर बताने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस खिसियाहट में खम्भा नोच रही है

March 1, 2025 Off By Samdarshi News

श्रीराम के अस्तित्व, श्रीराम के मंदिर, सनातन संस्कृति और महाकुम्भ के दिव्य आयोजन तक से जिन्हें तकलीफ है, उन कांग्रेसियों में यह समझ ही नहीं है कि गंगाजल, गौमूत्र, गोबर सनातन परंपरा के अनुष्ठानों के मूल में है’

रायपुर, 1 मार्च 2025/  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने अम्बिकापुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के नगर निगम दफ्तर के गंगाजल से शुद्धिकरण संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे अनर्गल प्रलाप को कांग्रेस की बौखलाहट बताते हुए कहा है कि महापौर श्रीमती भगत ने जब यह कहा कि वह पहली हिन्दू महापौर हैं, तो कांग्रेस इस पर बवाल मचा रही है। दरअसल कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण सदैव से जनजातीय समाज का अहित हुआ है। इसलिए जनजातीय समाज अब चाहता है कि डीलिस्टिंग हो।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो जनजातीय और अल्पसंख्यक समाज, दोनों का गलत तरीके से लाभ लेते आ रहे हैं। इससे जनजातीय समाज में काफी आक्रोश है। डीलिस्टिंग की आवाज को कांग्रेस अब दबा नहीं सकती। सरगुजा का जनजाति समाज अपने सांस्कृतिक, धार्मिक एवं प्रगति के अधिकार को लेकर सजग है। श्री सिंहदेव ने कहा कि सत्ता पर अपना ही एकाधिकार मानने वाली कांग्रेस के लोग अपनी करारी हार की खिसियाहट में गंगाजल से शुद्धिकरण की बात को लेकर अब खम्भा नोचने  में लगे हुए हैं। जिन कांग्रेसियों को श्री राम के अस्तित्व, श्री राम के मंदिर, सनातन संस्कृति और महाकुम्भ के दिव्य आयोजन तक से तकलीफ होती है, उन कांग्रेसियों को यह बात कभी समझ ही नहीं आएगी कि गंगाजल, गौमूत्र, गोबर सनातन परंपरा के अनुष्ठानों के मूल में है, इस समझ के लिए उन्हें हिन्दू पूजा पद्धति को समझना होगा। श्री सिंहदेव ने कहा कि अपनी करारी हार को विनम्रता से स्वीकार करने के बजाय कांग्रेस अपने सत्तावादी अहंकार में जनादेश का घोर अपमान करते हुए अब महापौर श्रीमती भगत के बयान को साम्प्रदायिक रंग देकर अपने तुष्टीकरण के एजेंडे पर चल रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस का समूचा राजनीतिक चरित्र और इतिहास इस बात का गवाह है कि वह जब सत्ता में रहती है तो धर्मांतरण और भ्रष्टाचार को शह देकर तुष्टीकरण और लूट-खसोट का एजेंडा चलाती है और जब वह सत्ता से उखाड़ फेंक दी जाती है तो साम्प्रदायिक और भ्रष्ट तत्वों को आगे करके सामाजिक विद्वेष पैदा करके अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने के गर्हित हथकण्डों का इस्तेमाल करके वातावरण में विष घोलने का काम करती है। श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस धर्मांतरण और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठने वाली हर एक आवाज को दबाने के तमाम नाजायज उपक्रम करती है। श्री सिंहदेव ने कहा कि जो भी धर्मांतरण के पैरोकार हैं, वह सब महापौर श्रीमती भगत के बयान की आड़ लेकर धर्मांतरण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस के लोगों को दीवीर पर लिखी यह इबारत अच्छी तरह पढ़ लेनी चाहिए कि अब अपने इन गर्हित इरादों में वे कतई कामयाब नहीं हो पाएगी।

Advertisements