शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों का धरमजयगढ़ पुलिस ने किया सम्मान!

शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों का धरमजयगढ़ पुलिस ने किया सम्मान!

March 3, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

रायगढ. 3 मार्च 2025 : त्रि-स्तरीय चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा थाना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, नगर निगम सहित ग्राम कोटवारों को शाल, श्रीफल, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और थाना स्टॉफ की उपस्थिति रही। 

स्वास्थ्य विभाग – श्री परेश मंडल (खडगांव), श्रीमती नेहा खलखो (आमापाली) 

नगर निगम – श्री अमित तिवारी 

वन विभाग – वनरक्षक व अन्य। 

ग्राम कोटवार –  श्री कीर्तन दास महंत (मिरीगुड़ा), श्री उमेन दास (सिसरिंगा), श्री राशी महंत (बायसी), श्री रामदास महंत (नागदरहा), श्री लखन दास महंत (खडगांव), श्री गुलाब दास महंत (लक्ष्मी नगर), श्री चमरू दास महंत (जबगा), श्री सरोज दास महंत (गेरजा), श्री श्यामलाल सारथी (नरकालो), श्री घासीदास महंत (क्रोंधा).