राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, नशामुक्त समाज के लिए लिया गया शपथ
January 30, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला सहित सभी विकासखंडो एवं ग्रामीण स्तर पर शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन धारण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। साथ ही नशामुक्त समाज के लिए शपथ ग्रहण भी किया गया। समाज को जागरूक करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्ति रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।