मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागायुक्तों एवं कलेक्टरों की ली बैठक, कोई भी पात्र कृषक धान खरीदी से वंचित न हो- मुख्य सचिव श्री जैन

January 30, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विगत दिवस राज्य के सभी संभागायुक्तों, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग लेकर कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही, समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के कार्य, जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति, उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में विशेष वर्ग के राशन कार्ड बनाए जाने के कार्य की विस्तृत समीक्षा की।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण योजना में से एक है। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलेक्टर एवं अधिकारी यह सुनिश्चित करें की कोई भी पात्र कृषक निर्धारित रकबे के अनुसार धान खरीदी से वंचित न रहें।

बैठक में श्री जैन ने अधिकारियों को धान खरीदी के कार्य सम्पन्न होने के पश्चात सभी धान खरीदी केन्द्रों में खरीदे गए धान की सुरक्षा के उपाय भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिले के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर रितेशकुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ के.एस.मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, डिप्टी कलेक्टरयोगेन्द्र श्रीवास, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, सहित स्वास्थ्य, खाद्य, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थान, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।