चोरी के बाद पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला : 3.56 लाख के मोबाइल-कैमरा बरामद, चार विधि से संघर्षरत नाबालिग गिरफ्तार, किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया पेश.

चोरी के बाद पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला : 3.56 लाख के मोबाइल-कैमरा बरामद, चार विधि से संघर्षरत नाबालिग गिरफ्तार, किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया पेश.

March 8, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

जशपुर/कुनकुरी. 08 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवकुमार चक्रेश उम्र 23 साल निवासी दुलदुला ने दिनांक 05 मार्च 2025 को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23 फरवरी 2025 से 24 फरवरी 2025 की दरम्यानि रात्रि में इसके दुलदुला मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा मोबाईल एवं कैमरा को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर भा.न्या.सं. की धारा 303(2), 331(4) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना के दौरान सायबर सेल एवं मुखबीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के संदेही 04 अपचारी बालकों को उनके परिजनों से संरक्षण में लेकर उनसे पूछताछ किया गया। पूछताछ में दिनांक 23 फरवरी 2025 की रात्रि में एक साथ होकर प्रार्थी की दुकान का ताला तोड़कर मोबाईल एवं कैमरा को चोरी करना स्वीकार किये। अपचारी बालकों के मेमोरंडम कथनानुसार उनकी निशानदेही पर 12 नग नया मोबाईल, 16 नग पुराना मोबाईल एवं 02 नग कैमरा कुल कीमत रू. 3,56,500 /-(तीन लाख छप्पन हजार पांच सौ) जप्त किया गया है। उपरोक्त सभी विधि से संघर्षरत अपचारी बालकों को विधिवत् आज दिनांक 08 मार्च 2025 को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।