“नशा मुक्त छत्तीसगढ़” अभियान के अंतर्गत जशपुर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

June 18, 2023 Off By Samdarshi News

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान 12 जून से 26 जून तक चलाया जायेगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिये व्यापक जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। विधार्थियों में जनजागरूकता के लिये संस्थाओं में सेमिनार आयोजित कर एन.जी.ओ. सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं का सक्रिय सहयोग लेने हेतु कहा गया है।

उक्त अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 जून 2023 को रक्षित केन्द्र जशपुर में उपस्थित विधार्थियों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया। नशे से दूर रहने से जीवन में खुषहाली आता है, नशे की लत लग जाने से परिवार बर्बाद हो जाता है, मान सम्मान घट जाता है, ऐसी जीवनशैली हमें छोड़ देना चाहिये। नशे में होने वाले खर्च को बचाकर भविष्य बना सकते हैं। उपस्थित सभी बच्चों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप, प्रशिक्षु डीएसपी भानूप्रताप चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, शिक्षकगण सहित बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।