मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर ने दस्त की शिकायत के संबंध दी जानकारी, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीजों का किया जा रहा है उपचार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जशपुर जिले में दस्त की बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के फरसाबहार विकासखण्ड में दस्त के बीमारी की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें बीएमओ फरसाबहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माटीपहाड़ छर्रा से 01 मरीज वासुदेव चौहान उम्र 32 वर्ष को दस्त की शिकायत होने पर इलाज हेतु उड़ीसा ले जाया गया है। उक्त मरीज सुगर बीमारी तथा पेंकियाटाईटिस से पीड़ित है तथा उनका उपचार मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ में चल रहा है।

इसी प्रकार ग्राम बनखेता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां के अंतर्गत लव कुमार उम्र 14 वर्ष को आज 30 जनवरी 2022 दो बार दस्त हुआ है, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार लाया गया है। वर्तमान में उनकी स्थिति ठीक है। अनेजा कुजूर उम्र 60 वर्ष ग्राम जुड़वाईन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेलवां को दस्त की शिकायत थी जो ठीक हो गयी है। मरीज अनेजा कुजूर परिवार में अकेली है। अतः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरसाबहार आने में असमर्थता जाहीर की है।

सीएमएचओ ने बताया कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी फरसाबहार आवश्यक दवाईयों एवं चिकित्सक दल के साथ ग्राम माटीपहाड़ छर्रा तथा जुड़वाईन गये थे, वहां स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि उड़ीसा राज्य के जिला झारसुगड़ा के लखन ब्लॉक के ग्राम कुहाकुण्डा में दस्त के 24 मरीज पाये गये जिनमें से 17 मरीज को कनकटोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला झारसुगड़ा में इलाज किया गया। जिनकी स्थिति ठीक होना बताया गया है। 3 मरीज को झारसुगड़ा के जिला चिकित्सालय में भर्ती होना बताया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!