दिल्ली में 51 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति को बुझाने वाली भाजपा छग में भी शहीदों का विरोध कर रही -कांग्रेस

दिल्ली में 51 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति को बुझाने वाली भाजपा छग में भी शहीदों का विरोध कर रही -कांग्रेस

January 30, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, भाजपा द्वारा  छग में जलाई  जाने वाली अमर जवान ज्योति के विरोध की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि दिल्ली में 1971 के युद्ध के शहीदों और अन्य युद्ध के शहीद जवानों की स्मृति में 51 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को बुझवाने वाली भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में शहीदों की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए बनाई जाने वाली अमर जवान ज्योति का विरोध कर रही है।यह भारतीय जनता पार्टी की स्तरहीन देशविरोधी राजनीति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मकामी व्यक्ति है वो स्वयं की महत्ता स्थापित करने के लिए देश के शहीदों, महापुरुषों संवैधानिक संस्थाओं सभी की महत्ता धूमिल  करने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में शहीद हुए प्रदेश और देश के जवानों की स्मृति अक्षुण रखने छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति का शिलान्यास कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी से करवाने जा रहे तो इसमें भाजपा को क्यो आपत्ति ले रही है।राज्य बनने के बाद विशेषकर भाजपा सरकार के पन्द्रह सालों में छत्तीसगढ़ की धरती पर नक्सल मोर्चे पर हमारे हजारों जवानों ने अपनी शहादत दी है ।इन जवानों का कर्ज छत्तीसगढ़ की धरती पर है ।भारतीय जनता पार्टी ने अपने शाशन काल मे हमारे वीर जवानों की शहादत के सम्मान के लिए कुछ नही किया कांग्रेस की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीदों की स्मृति बनाये रखने का प्रयास कर रहे इसमे भी भाजपा को पीड़ा हो रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में दूसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार हमारे सैनिकों के पराक्रम को भुना कर आई है ।सत्ता में आने के बाद मोदी और भाजपा उन्ही सैनिकों की शहादत के अवशेषों को मिटाने का काम कर रहे हैं। 1971 का बंग्लादेश मुक्ति युध्द भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और भारतीय सेना की सबसे बड़ी जीत है ।अमर जवान ज्योति को बुझा कर उसे अन्यत्र प्रज्वलित करवा कर मोदी और भाजपा ने अपनी निम्नस्तरीय राजनैतिक सोच को प्रदर्शित किया है।