प्रेम के नाम पर धोखा ! शादी का वादा कर 6 साल तक यौन शोषण करने वाला आरोपी सरगुजा पुलिस के शिकंजे में, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में.

प्रेम के नाम पर धोखा ! शादी का वादा कर 6 साल तक यौन शोषण करने वाला आरोपी सरगुजा पुलिस के शिकंजे में, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में.

March 8, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

अंबिकापुर. 08 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 03 मार्च 2025 को महिला थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रार्थिया का जान-पहचान वर्ष 2018 में गोधनपुर निवासी सौरभ तिवारी से हुआ था। जान-पहचान होने के बाद सौरभ प्रार्थिया का मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करता था। बातचीत के दौरान आरोपी पीड़िता से प्रेम सम्बन्ध स्थापित कर शादी करने का झांसा देकर वर्ष 2018 से वर्ष 2024 तक लगातार जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया हैं और अब शादी करने से इंकार कर रहा हैं। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध महिला थाना में अपराध क्रमांक 02/25 धारा 64, 351(3) बी.एन.एस., 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सम्पूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई, मामले में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पीड़िता का कथन लेख कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी सौरभ तिवारी को पकड़ कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम सौरभ तिवारी आत्मज रविशंकर तिवारी उम्र 27 वर्ष साकिन गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पीड़िता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं। इस प्रकरण की कार्यवाही के दौरान महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीता भारद्वाज, आरक्षक संतोष गुप्ता, आरक्षक किशोर तिवारी, आरक्षक अरविन्द मिंज सक्रिय रहे।