गढ़वामुड़ा अन्तर्राज्यीय धान बेरियर तपकरा में ड्यूटीरत नगर सैनिक से अभद्र व्यवहार, धमकी, मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी मुकेश मिंज को 5 घंटे के भीतर तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
February 1, 2022थाना तपकरा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 14/2022 धारा 294, 506 बी, 186, 332, 353 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा मराजो वाहन क्र. सी.जी. 04 एम.टी. 9489 एवं आरोपी द्वारा औजार के रूप में उपयोग किये गये रिंचपाना को पुलिस ने किया जप्त।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर, घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नगर सैनिक क्र. 146 भरत गुप्ता होमगार्ड कार्यालय जशपुर हॉल-गढ़वामुड़ा अन्तर्राज्यीय धान बेरियर ने थाना तपकरा में दिनांक 31.01.2022 को उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शाम को 04ः30 बजे बेरियर को बंदकर झारखंड राज्य की तरफ से आने वाली वाहनों की बारी-बारी से चेकिंग कर रहा था, और चेकिंग पश्चात् उन वाहनों को जाने दे रहा था, उसी दौरान सिंगीबहार की ओर से सफेद रंग के मराजो वाहन क्र. सी.जी. 04 एम.टी. 9489 में मुकेश मिंज सवार होकर बेरियर के पास आया और वह प्रार्थी को हमेशा बेरियर को बंद रखते हो कहते हुये अभद्र व्यवहार करते हुये अपनी गाड़ी से बाहर आया और अपने पास रखे रिंचपाना से जान से मार दूंगा कहते हुये रिंपचाना से प्रार्थी के बांये भुजा में वार किया एवं मारपीट किया एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश मिंज के विरूद्ध धारा 294, 506 बी, 186, 332, 353 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान हमराह स्टॉफ के तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश मिंज को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया एवं मेमोरंडम कथन में आरोपी से घटना में प्रयुक्त मराजो वाहन एवं रिंचपाना को पुलिस द्वारा जप्त किया गया। मामले में आरोपी मुकेश मिंज उम्र 31 वर्ष निवासी बोड़ाटोंगरी ढोढ़ीडांड़ थाना कांसाबेल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 31.01.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 587 संतु राम यादव, म.आर. 25 सुनीता केसरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।