
PM इंटर्नशिप योजना: बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, जशपुर में पंजीयन सहायता शिविर आयोजित
March 10, 2025पंजीयन सहायता हेतु शिविर एनईएस पीजी कालेज में 11 व 12 मार्च को
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन 12 मार्च तक
जशपुर, 10 मार्च 2025/ केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य युवाओं में कौशल का विकास करने के साथ ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना का लाभ लेने के लिए 12 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in पर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीकरण किया जा सकता है।
शासकीय पॉलिटेक्निक जशपुर के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना अंतर्गत 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमाधारक और स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी जो नियमित शिक्षा में नामांकित ना हों, किसी पूर्णकालिक रोजगार में नियोजित नहीं हों, आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य की आमदनी 8 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए और किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी न हो ऐसे 21 से 24 वर्ष तक के युवा इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पंजीयन हेतु आवेदकों की सहायता के लिए नोडल संस्था शासकीय पॉलीटेक्निक जशपुर द्वारा एनईएस पीजी कालेज जशपुर परिसर में दिनांक 11 एवं 12 मार्च को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक आधार कार्ड एवं सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र के साथ दोपहर 12.00 बजे से उपस्थित हो कर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा किसी लोक सेवा केन्द्र अथवा स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन किया जा सकता है।