
ऑपरेशन ‘प्रहार’ में बड़ी सफलता : तोरवा पुलिस ने 15-20 लाख के चोरी के मोबाइल और पार्ट्स किए जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार !
March 10, 2025चार प्लास्टिक की बोरियो में भरकर बिक्री हेतु रखे हुए मोबाइल और उसके पार्टस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से कुल 3177 मोबाइल तथा मोबाइल के पार्टस किये गये जप्त
आरोपियों के विरुद्ध 35 (ई), बीएनएसएस 317(4) बीएनएस के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
नाम आरोपी – 1 तौफीक खान पिता नसीफ खान उम्र 28 साल पता चुचुहियापारा गणेशनगर, 2 नीमचंद विश्वास पिता सिराज विश्वास उम्र 24 साल पता बड़गंगा पश्चिम बंगाल.
बिलासपुर. 10 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में ‘ऑपरेशन प्रहार’ अभियान के अंतर्गत चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी तोरवा निरीक्षक अभय सिंह बेस द्वारा टीम गठित कर थाना क्षेत्र में लगातार निगाह रखी जा रही थी।

इसी क्रम में मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना तोरवा को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ओवर ब्रिज हेमूनगर के पास चोरी के मोबाइल खरीदी बिक्री हेतु खड़े हैं, इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 1 तौफीक खान पिता नसीफ खान उम्र 28 साल पता चुचुहियापारा गणेशनगर, 2 नीमचंद विश्वास पिता सिराज विश्वास उम्र 24 साल पता बड़गंगा पश्चिम बंगाल बताए जिनके कब्जे से 4 प्लास्टिक की बोरी मिला, जिसे खुलवा कर देखने पर विभिन्न कंपनियों के कुल 3177 मोबाइल और काफी मात्रा में मोबाइल के पार्टस कुल कीमत करीब 15 से 20 लाख रुपए मिला। आरोपियों से उक्त मोबाइल और पार्टस के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, उसके द्वारा दस्तावेज पेश नहीं करने पर चोरी की संपति खरीदी बिक्री का संदेह होने पर आरोपियों के विरुद्ध 35(ई), बीएनएसएस/317 (4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई है, आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।