
कुनकुरी के मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मदेश्वर महादेव पर्वत की गोद में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, भूमि पूजन के साथ आयोजन की तैयारियां हुई प्रारंभ
March 10, 2025कुनकुरी, 10 मार्च 2025 : कुनकुरी के ग्राम मयाली स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में विख्यात मदेश्वर महादेव पर्वत की पावन धरा पर श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत करने वाला शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। इस विशाल धार्मिक आयोजन में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ‘सीहोर वाले‘ शिव महिमा की कथा का वाचन करेंगे। यह भव्य आयोजन आगामी 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक चलेगा।
भूमि पूजन के साथ तैयारियों को मिली गति
आज सोमवार, 10 मार्च 2025 को आयोजन स्थल मदेश्वर महादेव पर्वत पर विधिवत रूप से भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठानों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आयोजकों और श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना की। भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
भूमिपूजन की प्रक्रिया एवं धार्मिक विधान आचार्य विश्वनाथ जी (टीटू महाराज) द्वारा सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर राजीव नंदे, विष्णु नारायण जोशी, इंदर हेडा, उदय शर्मा, सुनील अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, अमन शर्मा, बड़ाईक अनुप नारायण सिंह, रामसेवक साय, राजकुमार गुप्ता, पूरन गुप्ता, बॉबी ताम्रकार, चाणक्य चौहान आदि के साथ अंचल के प्रबुद्ध ग्रामीण जन एवं शिव भक्त सम्मिलित हुए।
विशाल भक्त-समूह की संभावित उपस्थिति
पंडित प्रदीप मिश्रा अपने सरल, प्रभावशाली और हृदयस्पर्शी प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं। उनकी कथा का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी किया जाएगा ताकि दूर-दराज के श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक अनुष्ठान से जुड़ सकें। आयोजन समिति को उम्मीद है कि देशभर से लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक कथा आयोजन में शामिल होंगे और महादेव की भक्ति में सराबोर होंगे।
आयोजन समिति की अपील
आयोजन समिति ने शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से कथा में शामिल हों। इसके लिए पार्किंग, पेयजल, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है।
आध्यात्मिक यात्रा का सुअवसर
यह आयोजन भक्तों के लिए सिर्फ एक कथा सुनने का अवसर नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा होगी, जहां वे शिवमहापुराण के माध्यम से भगवान शिव की अनंत महिमा को जान सकेंगे और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकेंगे।