सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ा महंगा : पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ तीन अपचारी बालक पकड़े गए, हुई विधिवत कार्यवाही !

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ा महंगा : पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर के साथ तीन अपचारी बालक पकड़े गए, हुई विधिवत कार्यवाही !

March 13, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

बलौदाबाजार-भाटापारा. 13 मार्च 2025 : दिनांक 11 मार्च 2025 को सूचना मिली कि गिधौरी क्षेत्र में सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें पिस्टल जैसी दिखने वाली कोई चीज भी दिखायी गयी है। जिसकी सूचना पर थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने वाले तीन  अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया।

जिनसे पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि अपचारी बालकों द्वारा एक पिस्टलनुमा लाइटर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया गया था, जिसके सांथ तीनों अपचारी बालकों द्वारा एक वीडियो तैयार कर, सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया गया। इस प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा तीनों अपचारी बालकों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर, पिस्टलनुमा लाइटर जप्त किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की आप सभी से अपील है कि सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि में किसी भी प्रकार से चाकू, छुरी अथवा अन्य हथियार जैसी दिखने वाली चीजों के साथ वीडियो फोटो अपलोड ना करें।