होली पर पुलिस का हाई अलर्ट : 500 से अधिक जवान तैनात, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्यवाही.

होली पर पुलिस का हाई अलर्ट : 500 से अधिक जवान तैनात, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्यवाही.

March 13, 2025 Off By Samdarshi News
Advertisements

सूरजपुर. 13 मार्च 2025 : होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने, होलिका दहन के स्थलों का पहले से निरीक्षण, पुलिस फोर्स की तैनाती, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी व त्यौहारों पर प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग कराने को लेकर मंगलवार, 11 मार्च 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि होलिका दहन स्थलों का पहले से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि जिन जगहों पर होलिका दहन होना है उसके ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार तो नहीं है अथवा रोड़ किनारे होलिका दहन तो नहीं की जा रही है, यदि ऐसा है तो उन स्थानों को परिवर्तित कराए। यातायात नियमों का पालन नहीं करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, शराब का सेवन कर वाहन चलाने व ओव्हर स्पीडिंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। होली त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, होलिका दहन के समय तथा होली पर्व पर प्रत्येक गांव में पुलिस की पेट्रोलिंग को लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर सख्ती से एक्शन लेने एवं क्षेत्र में आसूचना संकलन मजबूत करने के निर्देश दिए।

डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि त्यौहारों को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखी जावे, होली मनाने के बाद लोग नदी-तालाबों में नहाने के लिए जाते है जिसे ध्यान में रखते हुए गोताखोरों की तैनाती करवाई जावे, अग्निशमन दल से समन्वय रखने एवं व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, डीएसपी रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर व जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने 500 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई है। यह फोर्स होलिका दहन तथा होली के दिन मुस्तैदी से क्षेत्र में ड्यूटी करेगी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखेगी और कार्यवाही करेगी। पर्व को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर्याप्त संख्या में तैनात की गई है जो क्षेत्र में लगातार गश्त कर अपनी मौजदूगी बनाए रखेगी।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिलेवासियों को रंगों का पर्व होली की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मानने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक दूसरें की भावनाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए त्योहारों को मनाये। ज़बरदस्ती किसी भी व्यक्ति को रंग न लगाए, केमिकल युक्त पदार्थ का उपयोग न करें, यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहें और नदी तालाबों में नहाने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें।