बैंक मैनेजर को बनाया निशाना, बदमाशों ने लूटे नकद, ATM और बैंक लॉकर की चाबियां, पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

बैंक मैनेजर को बनाया निशाना, बदमाशों ने लूटे नकद, ATM और बैंक लॉकर की चाबियां, पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

March 16, 2025 Off By Samdarshi News

रायगढ़, 16 मार्च 2025/ जूटमिल थाना क्षेत्र में 11 मार्च की रात भारतीय स्टेट बैंक, कोतरारोड में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत सुमन टोप्पो (37 वर्ष के साथ लूटपाट की घटना हुई। बैंक बंद करने के बाद वे अपने घर सावित्री नगर कॉलोनी, जूटमिल लौट रहे थे, तभी दुर्गा चौक से मेहर गली होते हुए नाले के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उनके पास मौजूद पर्स, 800 रुपये नकद, दो ATM और दो क्रेडिट कार्ड, कार की आरसी, आधार व पैन कार्ड, बैंक के मुख्य द्वार व लॉकर की चाबियां और अन्य दस्तावेज लूट लिए।

पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। 12 मार्च को रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की और रितेश सूर्यवंशी (19) निवासी गांधीनगर और नवरत्न रात्रे (20) निवासी सराईभद्दर दुर्गा मंदिर के पास को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया और बताया कि लूट के पैसे आपस में बांटे, 300 खर्च कर दिए। पुलिस ने शेष ₹500, बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, पेन कार्ड और बैग बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना जूटमिल के अपराध क्रमांक 72/2025 धारा 309(4),309(6) बीएनएस के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, जिससे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Advertisements