
धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा: ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया घोटाला, बैंक कलेक्शन राशि गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
March 16, 2025आरोपी द्वारा कलेक्शन राशि शाखा में जमा ना कर, उक्त रकम का, कर लिया गया गबन
बलौदाबाज़र-भाटापारा, 16 मार्च 2025/ प्रार्थी वीरेंद्र कुमार पाटले शाखा प्रबंधक सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड बलौदाबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया शाखा की ऑडिट रिपोर्ट में आरोपी सत्यनारायण सहित अन्य आरोपियों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों से रकम लेकर शाखा में जमा नहीं किया गया है। आरोपी सत्यनारायण लहरे द्वारा विभिन्न महिला ग्राहकों से शाखा में जमा करने हेतु लिए गए कुल रकम ₹14,542 को शाखा में जमा नहीं किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 816/2024 धारा 420,34 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्यनारायण लहरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा विभिन्न महिला हितग्राहियों द्वारा जमा करने के दी गई रकम को शाखा में जमा ना कर स्वयं उपभोग कर लेना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 15.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।