सरकंडा पुलिस की सख्त कार्रवाई : खुलेआम चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, युवक चाकू सहित पकड़ाया, पुलिस ने न्यायालय में किया गया पेश.

सरकंडा पुलिस की सख्त कार्रवाई : खुलेआम चाकू लहराने वाला युवक गिरफ्तार, युवक चाकू सहित पकड़ाया, पुलिस ने न्यायालय में किया गया पेश.

March 17, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर. 17 मार्च 2025 :  प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व के बदमाश व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना सरकण्डा से टीम तैयार कर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 16 मार्च 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि बहतराई चौक के पास अर्जून राजपूत नामक व्यक्ति लोहे का चापड़ लेकर लहराते हुये लोगों को डरा धमका रहा है।

इस सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार, सी.एस.पी. सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया। जिनके द्वारा मुक्तिधाम चौक सरकण्डा के पास आरोपी अर्जून राजपूत उर्फ पंगा को धारदार चापड़ के साथ पकड़ा गया, जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements