
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का BJP पर हमला – ‘आरक्षण विरोधी है भाजपा, आदिवासियों और पिछड़ों के हक़ पर डाल रही डाका’
March 17, 2025 Off By Samdarshi Newsछत्तीसगढ़ में भी भाजपा के सामाजिक न्याय विरोधी चरित्र के कारण आरक्षण बिल राजभवन में बंधक है – दीपक बैज
रायपुर/17 मार्च 2025। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा ठेको मे किये गए आरक्षण के प्रावधान पर भाजपा नेताओं की आपत्ति भाजपा के सामाजिक न्याय विरोधी चरित्र को प्रदर्शित करता है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा की कर्नाटका सरकार राज्य की सामाजिक परिस्थिति के अनुसार वहां के एससी, एसटी, ओबीसी तथा मायनेरिटी समाज के लोगो को विकास की मुख्य धारा मे बराबरी का अवसर देने के लिए सरकारी निर्माण कार्यों के ठेको मे 4 प्रतिशत का आरक्षण देने का निर्णय लिया है यह आरक्षण दो करोड़ तक के टेंडर मे लागू होगा। भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा की वंचित वर्ग के लोगों को कांग्रेस की सरकार आरक्षण क्यों दे रही है, इस आरक्षण में अनुसूचित जाति, जनजाति तथा ओबीसी के लिए भी प्रावधान है भाजपा अनर्गल बयान बाजी कर रही है की सिर्फ मुस्लिम के लिए आरक्षण किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के सामाजिक न्याय विरोधी चरित्र के कारण आरक्षण बिल राजभवन में बंधक है भाजपा देश में वंचित वर्गो के अधिकारों को समाप्त करने बाबा साहेब का संविधान खत्म करना चाहती है। भाजपा आरक्षण विरोधी है इसका सबसे बड़ा उदाहरण छत्तीसगढ़ है। जहां पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा विधानसभा में पारित कराये आरक्षण विरोध को भाजपा ने रोक रखा है।
सर्व समाज का 76 प्रतिशत आरक्षण लगभग दो साल से राजभवन में भाजपा ने क्यों बंधक बनाया हुआ है? पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने विधानसभा से सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन विधेयक पारित करवा कर राजभवन भेजा था, राजभवन उस पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रहा है? राज्यपाल बदल गये लेकिन हस्ताक्षर नहीं हुआ। राजभवन केंद्र सरकार के मंशानुरूप काम करता है, छत्तीसगढ़ के सर्वसमाज का आरक्षण क्यों बंधक बना हुआ है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 76 प्रतिशत आरक्षण विधेयक, जिसमें आदिवासी समाज के लिए 32 प्रतिशत और ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत, एससी का 13 प्रतिशत, अनारक्षित वर्ग के गरीबो का 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान जो छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने किया था, उसे राजभवन में बंधक बनाने का काम भाजपा के इशारे पर किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता बताएं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोगों से आखिर किस बात का बदला ले रही है मोदी सरकार?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सामाजिक न्याय के पक्षधर है, हर वर्ग के साथ न्याय की बात करते है। भाजपा सिर्फ कुछ पूंजीपतियों की चिंता करती है। भाजपा के राज में आर्थिक असमानता बढ़ी है। आरक्षित वर्गों को उनके अधिकार से वंचित रखा गया है। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी मूलत आरक्षण विरोधी है, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिला विरोधी है। भाजपा के फोकस में केवल अपने चंद पूंजीपति मित्रों का मुनाफा है, जब-जब भाजपा की सरकार आती है शोषित, पीड़ित, वंचित और पिछड़ों का हक छीनने का काम करती है। एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार ने वन अधिकार अधिनियम में संशोधित करके स्थानीय आदिवासियों को जल जंगल जमीन के अधिकार से वंचित किया है वहीं अपने मित्रों के लाभ के लिए देश में पहली बार कमर्शियल माइनिंग शुरू करवाई, अति महत्वपूर्ण जैव विविधता के क्षेत्रों में नो गो एरिया को संकुचित करके माइनिंग की अनुमति दी है। भाजपा और मोदी सरकार की प्राथमिकताओ में ना जनता है, ना ही पर्यावरण। कांग्रेस वंचितो को उनका हक दे रही तो भाजपा दुष्प्रचार कर रही है।