जशपुर में दिल दहलाने वाली घटना! मामूली विवाद में पति ने पत्नी की कर दी हत्या और इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश की, अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने राज़ खोलकर आरोपी पति को कर लिया गिरफ्तार…पढ़ें पूरी खबर..!

जशपुर में दिल दहलाने वाली घटना! मामूली विवाद में पति ने पत्नी की कर दी हत्या और इसे दुर्घटना साबित करने की कोशिश की, अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने राज़ खोलकर आरोपी पति को कर लिया गिरफ्तार…पढ़ें पूरी खबर..!

March 19, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर, 19 मार्च 2025/ जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी पति ने साजिश के तहत इस हत्या को छिपाने और इसे एक दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया। पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाकर उसने झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सख्त पूछताछ के बाद पूरा मामला उजागर हो गया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि SSP शशि मोहन सिंह को मुखबीर से दिनांक 18.03.2025 को सूचना मिला कि चैकी दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम जुड़वाईन में मृतिका सिलबिया मिंज उम्र 52 साल की संदिग्ध अवस्था में मृत्यू होने पर उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है, मृतिका को उसके पति के द्वारा मारपीट किया गया था। इस सूचना पर एसएसपी के निर्देशन में चौकी दोकड़ा पुलिस द्वारा तत्काल मृतिका के परिजनों से संपर्क करते हुये तत्काल ग्राम जुड़वाईन पहुंचकर थोमस मिंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पहले तो वह साफ इंकार करता रहा, परंतु पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर वह टूट गया एवं घटना को घटित करना स्वीकार किया।

संदेही आरोपी थोमस मिंज ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक 01.03.2025 की रात्रि लगभग 10 बजे परछी में सोने की बात को लेकर अपनी पत्नी से मारपीट किया था, मारपीट से अचेत अवस्था में होने पर उसे ईलाज हेतु दूसरे दिन कुनकुरी ले जाया गया, पत्नी की गंभीर अवस्था में रहने से वहां से रिफर करने पर रायपुर डी.के.एस. अस्पताल ले जाया गया। थोमस मिंज के द्वारा अस्पताल में अपनी पत्नी को दुर्घटना स्वयं से गिरकर बताकर ईलाज कराया जा रहा था, ईलाज के दौरान दिनांक 16.03.2025 को सिलबिया मिंज की मृत्यू हो गई एवं अपने गृह ग्राम लाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था।

आरोपी के मेमोरंडम कथन से उसके कब्जे से पेटी में छिपाकर रखे घटना दिनांक को मृतिका के पहने कपड़े जिसमें रक्त लगा था उसे जप्त किया गया है। पी.एम. रिपोर्ट में भी मृतिका की मृत्यू सिर में चोंट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 19.03.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अषोक यादव, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, प्र.आर. 128 प्रदीप लकड़ा, आर. 773 प्रकाष मिंज, आर. 563 शषिकांत टोप्पो, म.आर. 237 शांति लकड़ा का योगदान रहा है।

Advertisements