
बिलासपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन : आठ साल से पुलिस को चकमा दे रहा गौ तस्कर अंततः गिरफ्तार, जानें कहां छिपा था ?
March 19, 20258 साल से फरार इंदौर मध्य प्रदेश निवासी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.
थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक – 60/2018 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 4,6,10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीकृत.
नाम स्थाई वारंटी – राकेश जायसवाल पिता पूनम चंद जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन बाण गंगा थाना बाणगंगा जिला इंदौर मध्य प्रदेश.
बिलासपुर। 19 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर गौ तस्करी पर अंकुश लगाने तथा गौ तस्करी से संबंधित प्रकरण के स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम तथा वारंटियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर श्री उदयन बेहार एवं डी.एस.पी. (अजाक) श्री डी. आर.टंडन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा टीम बनाकर वारंटी रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
मुखबीर से सूचना मिली थी कि गौ तस्करी का स्थाई वारंटी राकेश जायसवाल पिता पूनम चंद जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन बाण गंगा थाना बाण गंगा जिला इंदौर मध्य प्रदेश मुंगेली क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके पालन में टीम द्वारा मुंगेली से स्थाई वारंटी राकेश जायसवाल पिता पूनम चंद जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन बाण गंगा थाना बाण गंगा जिला इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 18 मार्च 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार, सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार साहू, आरक्षक छत्रपाल डहरिया, आरक्षक गजपाल जांगड़े, आरक्षक सुखदेव मंड्रे का विशेष योगदान रहा है।