
शिवभक्तों के लिए आध्यात्मिक संगम! मधेश्वर महादेव की गोद में 21 से 27 मार्च तक गूंजेगी महाशिवपुराण कथा : श्रद्धालु भंडारे के लिए इन निर्धारित नंबरों पर कर सकते हैं स्वेच्छा से दान
March 19, 2025जशपुर, 19 मार्च 2025/ कुनकुरी विकास खंड के मयाली में सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा 21 से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवपुराण कथा सुनाएंगे। महाशिवपुराण कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वेच्छा से दान करना चाहते हैं तो दिए गए संपर्क नम्बर पर दान दिया जा सकता है। ताकि भंडारे में दिए गए दान का उपयोग कर सकें।
दान करने हेतु श्रद्धालु कुनकुरी विकासखण्ड के गर्ग आलू भंण्डार, पंचाब नेशनल बैंक के सामने संपर्क नम्बर 9424193998, 7000879917, 7000571564, 7000157598, 8770820909, कांसाबेल विकासखण्ड के महामाया हॉडवेयर बैगाटोली संपर्क नम्बर 9827985850, 9685852424, 8319420876, 7999934754, दुलदुला विकासखण्ड के रौनियार भवन संपर्क नम्बर 9907912311, 7722818600, 6265031034, 8719954299 पत्थलगांव में एक्सिस बैंक के बगल में संपर्क नम्बर 8770691769, 9770377960 एवं बगीचा विकासखण्ड के ग्राम रनपुर के संजय किराना स्टोर तेज नारायण के पास संपर्क नम्बर 7999909673 और 6267900169 में पर संपर्क कर सकते हैं।
