बेटी के भविष्य से न खेलें! महिला बाल विकास विभाग की मुस्तैदी से जशपुर के पोर्तेंगा डूमरटोली में रुकवाया गया बाल विवाह, जागरूकता अभियान के तहत परिजनों को दी गई कानूनी जानकारी

बेटी के भविष्य से न खेलें! महिला बाल विकास विभाग की मुस्तैदी से जशपुर के पोर्तेंगा डूमरटोली में रुकवाया गया बाल विवाह, जागरूकता अभियान के तहत परिजनों को दी गई कानूनी जानकारी

March 19, 2025 Off By Samdarshi News

जशपुर 19 मार्च 2025/ जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने समय पर बालिका के घर पहुंचकर बाल विवाह रुकवाया। महिला बाल विकास विभाग पोर्तेंगा की सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती रूपमती बड़ाईक ने बताया की उनको सूचना मिली कि जशपुर विकास खंड के डूमरटोली में एक नाबालिग लड़की की शादी झारखंड राज्य के ग्राम हल्दी बेड़ा पोस्ट कैशलपुर सिमडेगा निवास श्री बंधनु किसान से हो रहा है। महिला बाल विकास विभाग की टीम ने बालिका के परिजनों को समझाया और अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष से अधिक होने के बाद ही शादी करने की समझाइश दी गई। और अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने कहा गया।

Advertisements