CRIME NEWS : दुबई से भूटान तक जुड़ा है इस गिरोह का कनेक्शन,वीआईपी कॉलोनी में छिपा था संगठित अपराध का मास्टर-माइंड, अवैध शराब तस्करी में पंकज सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा मुख्य आरोपी…

CRIME NEWS : दुबई से भूटान तक जुड़ा है इस गिरोह का कनेक्शन,वीआईपी कॉलोनी में छिपा था संगठित अपराध का मास्टर-माइंड, अवैध शराब तस्करी में पंकज सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा मुख्य आरोपी…

March 19, 2025 Off By Samdarshi News

बिलासपुर. 19 मार्च 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि 10 फरवरी 2025 को आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काले रंग की क्रेटा कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। जांच के दौरान कार चालक रवि शर्मा से 10 पेटी Symposiums Black Dot Finest Grain Whiskey  (कुल 480 बोतल) बरामद हुई, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में रवि शर्मा ने बताया कि आगे एक बड़े कंटेनर ट्रक में भी शराब भरी हुई है और उसे बिलासपुर में कुछ पेटियां खाली करने का निर्देश मिला था। पुलिस ने छतौना क्षेत्र में उक्त कंटेनर को रोक कर जांच की, तो उसमें 990 पेटी विदेशी मदिरा मिली। ट्रक चालक शिव कुमार सैनी से पूछताछ करने पर उसने गोलमोल जवाब दिया। जब कंटेनर के दस्तावेजों की जांच की गई, तो पाया गया कि परमिट में 1000 पेटियों का जिक्र था, लेकिन मौके पर केवल 990 पेटियां मिलीं। जिस पर आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया।

इस पूरे घटनाक्रम में बड़े संगठित गिरोह के सम्मिलित होने की संभावना पर आबकारी विभाग के आवेदन पर 23 फरवरी 2025 को थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में अपराध क्रमांक 192/25 अंतर्गत धारा 316(3) और 61(2) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया। थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आबकारी विभाग से प्राप्त दस्तावेजों के अवलोकन पर 1000 पेटी शराब भरा हुआ कंटेनर, दुबई द्वारा दिये गए आर्डर पर गोवा से भूटान जा रहा था। इसी क्रम में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रवि शर्मा एवं शिव कुमार सैनी के बताए अनुसार गोवा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं हरयाणा के लोगों का बैंक अकाउण्ट खंगाला गया, जिसमें अरोपियों के साथ पंकज सिंह एवं जय प्रकाश बघेल का लेन-देन होना पाया गया।

प्रकरण की विवेचना में आरोपी ट्रक चालक ने स्वीकार किया कि उसे 30-40 पेटी बिलासपुर में खाली करने के लिए कहा गया था और इसके बदले उसे 50,000/- रुपये मिलने थे। इस पूरे कार्य में दिल्ली, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के लोग सम्मिलित हैं। इस गिरोह का एक प्रमुख व्यक्ति पंकज सिंह पिता स्व. कृष्णा सिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी सूर्या विहार, सरकंडा, बिलासपुर था, जो कि घटना दिनांक के बाद से फरार चल रहा था।

इसी दौरान लोकल और टेक्निकल इनपुट से आरोपी पंकज सिंह पिता स्व. कृष्णा सिंह, उम्र 41 वर्ष, निवासी सूर्या विहार, सरकंडा, बिलासपुर के रायपुर में होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया तथा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  के निर्देशन पर विशेष टीम को रायपुर रवाना किया गया, जहाँ वीआईपी रोड स्थित एक कॉलोनी से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Advertisements